सबसे अनमोल चीज़- स्वांस

satsang event
satsang event


इस संसार के अंदर आपके लिए सबसे मूल्यवान चीज़ कौन-सी है? जिसे आप सारी दुनिया के धन से नहीं खरीद सकते, क्या चीज़ है? वह जो सबसे सरल हो, आसान हो, मुफ्त हो, जिसके लिए किसी प्रयास की ज़रूरत नहीं, जिसको सारी दुनिया के धन से नहीं खरीदा जा सकता है- इतनी महँगी चीज़ क्या है?

एक स्वांस है! यह सरल है। इसको लेने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती। अपने आप आता है, अपने आप जाता है। इसको सारे संसार के धन से नहीं खरीदा जा सकता। कभी सोचा कि यह स्वांस कितना अनमोल है? एक-एक करके आता है और जबतक आता रहता है, तुम्हारे लिए सबकुछ है। अगर तुम देखते हो कि पेड़ हरा है, तो क्यों है? क्योंकि यह स्वांस आ रहा है। सारे रिश्ते-नाते इसीलिए हैं, क्योंकि ये स्वांस आ रहा है। जिस दिन स्वांस निकल जायेगा, लोग इकट्ठा होंगे और फूंक-फांक देगे। यह स्वांस का ही तो चक्कर है।

बनाने वाला तुमको ये मुफ्त में दे रहा है। अगर मनुष्य ने इसकी क़दर नहीं जानी तो यह आया और चला गया। उसके पास दुनिया की सबसे महँगी चीज़ आयी, उसके पास धनों का धन आया, परंतु वह उस चीज़ को नहीं पहचान सका। इस जीवन को पहचानने की बात है। इस प्यास को पहचानने की बात है। जिस बात की मैं चर्चा कर रहा हूँ- मैं प्यास लगाने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ। जो प्यास पहले से ही आपके अंदर है, उस प्यास से आपका परिचय होना चाहिए। यह आपकी अपनी चीज़ है। अगर इस प्यास से आपका परिचय नहीं हुआ तो समय निकल जायेगा!

स्वांस ही तुम्हारे लिए सब कुछ है। बनाने वाले ने तुम्हारे ऊपर जो कृपा की है, अपने जीवन में इस कृपा को पहचानो। इसको समझने की कोशिश करोगे तो तुम्हारी ज़िन्दगी के अंदर भी शांति ही शांति संभव है।

— प्रेम रावत (महाराजी)  subse anmol cheez- Swaans