डॉ. के.के. जोहान, मलेशिया में एशिया पसिफ़िक ब्रांड एसोसिएशन के अध्यक्ष,quote
डॉ. के.के. जोहान, मलेशिया में एशिया पसिफ़िक ब्रांड एसोसिएशन के अध्यक्ष,quote

डॉ. के.के. जोहान के शब्द,
मलेशिया में एशिया पसिफ़िक ब्रांड एसोसिएशन के अध्यक्ष

हमारा एसोसिएशन दुनिया का एकमात्र ऐसा संघ है जो ब्रांडिंग की बुनियाद है. हमारी स्थापना का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के
उन पुरुषों और महिलाओं को सम्मानित करना है, जिनके अविश्वसनीय कार्यों का प्रभाव समाज, देश और राष्ट्र पर पड़़ा है....
हमने नेल्सन मंडेला, सिनेट सदस्य क्लिंटन, हाइन्ज़ फिशर, स्टीव जॉब्स... एवं विश्व की अन्य कई बड़ी हस्तियों को सम्मानित
किया है.

इस पुरस्कार के लिए हमें लगातार कई नामांकन प्राप्त होते हैं. यह पुरस्कार उतना ही महान है जितने इसके प्राप्तकर्ता. इसके
साथ भारी मान्यता और गर्व जुडे़ है.

प्रेम रावत एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पिछले ४० वर्षों में शांति को बढ़ावा देने के लिए इतना बलिदान दिया है जिसकी हम
कल्पना भी नहीं कर सकते. मुझे नहीं लगता कि कोई और व्यक्ति इस कार्य को बेहतर कर सकता है.

उनके लिए हमारे हृदय में सम्मान है. वे इतने विनम्र, इतने मानवीय हैं. उनमें सदाचार दिखता है. उनके आस-पास होने से
शांति की अनुभूति होती है. वे एक बेहद शांतिप्रिय व्यक्ति हैं. वे इतने योग्य हैं. इस पुरुस्कार को पाने के लिए कोई अन्य व्यक्ति
प्रेम रावत से अधिक उपयुक्त नहीं.

यह विषय- शांति के लिए सात अरब कारण, मुझे लगता है सात अरब कारणों से यह पुरस्कार प्रेम रावत को ही मिलना चाहिए.

वे इतने उच्च आदर्श और उत्कृष्टता भरे व्यक्ति हैं कि हम बस उनसे प्रेम कर सकते हैं, उन सब चीज़ों के लिए जो उन्होंने
संसार को दीं हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे संपूर्ण विश्व में लोगों को प्रेरणा देते हैं, उनका प्रभाव दुनिया भर में अनेक
जिंदगियों पर पड़ रहा है.

उनके बारे में अद्भुत बात यह है कि वे 21वीं सदी के लिए हैं. उनका संदेश 21वीं सदी के लिए है. दुनिया भर में शांति का
विकास और समर्थन करने के लिए, हम सिर्फ उन्हें धन्यवाद दे सकते हैं. उनको धन्यवाद देने के भी सात अरब कारण हैं.
-डॉ. के.के. जोहान, मलेशिया में एशिया पसिफ़िक ब्रांड एसोसिएशन के अध्यक्ष