प्रेम रावत,quote
प्रेम रावत,quote

एक मनुष्य क्या है? मेरे दृष्टिकोण से जब एक असीम और एक ससीम,
एक अविनाशी और एक नाशवान वस्तु का योग होता है - जब ये दो चीजें
मिलकर एकाकार हो जाती हैं तो मनुश्य का प्रादुर्भाव होता है.
इससे पहले नहीं. एक चीज़ जो पहले थी,
अब है और हमेशा रहेगी - और दूसरी चीज़ जो पहले नहीं थी, लेकिन अब है,
फिर नहीं रहेगी. ऐसी हैं दो चीजे़ं, जिनका मिलन होता है. यह कोई बड़ा रहस्य नहीं है.
-प्रेम रावत