ज्ञान कुंजी

Las Llaves - Prem Rawat
The Keys - Prem Rawat

श्री प्रेम रावत (महाराजी) को सुनकर बहुत से लोग उनके शब्दों में छुपी आशा और प्रेरणा की गहराई का अनुभव करते हैं. जहाँ कुछ लोग केवल उनका सन्देश मात्र सुनने से संतुष्टि महसूस करते हैं, वहीँ कुछ लोग अपने जीवन में उस शान्ति का अनुभव स्वयं करने की इच्छा ज़ाहिर करते हैं. जिसके लिए महाराजी कहते हैं "अपने भीतर शान्ति का अनुभव करना संभव है इसके लिए मैं चार क्रियायें देता हूँ, जिसे ज्ञान कहते हैं". Prem Rawat Maharaji

ज्ञान प्राप्ति इच्छुक व्यक्तियों के मार्गदर्शन के लिए महाराजी ने वीडियो निर्माण किया है जिसे 'ज्ञान कुंजी' के नाम से जाना जाता है.

कुंजियों की सहायता से आप ज्ञान के लिए तैयार हो सकते हैं. इसमें लग-भग एक से तीन महीने तक का समय लगता है. यह वीडियो आपकी शंकाओं व संदेह को दूर करने के साथ-साथ आपके कई प्रश्नों के उत्तर देने में भी सहायक होगी. People listening to Prem Rawat - Maharaji

ये छः कुंजियाँ हैं. प्रत्येक कुंजी का अपना महत्व है. पहली पांच कुंजियों में महाराजी द्वारा दी गयी प्रस्तुति और सात घंटे तक की सहायक वीडियो सामग्री उपलब्ध है. ज्ञान कि क्रियाओं को प्राप्त करने के पूर्व ये वीडियो आपको इससे सम्बंधित ज़रूरी समझ उत्पन्न करने में मदद करेंगी.

विशेष सत्र के दौरान छठी कुंजी को दिखाया जाता है जिसमें महाराजी की वीडियो प्रस्तुति द्वारा ज्ञान की क्रियायें लोगों को सिखायीं जाती हैं. ऐसे सत्र पूरे विश्व में सालभर आयोजित किये जाते हैं.

पिछले आठ सालों में, मई २००८ तक ज्ञान सत्रों (छठी कुंजी) का आयोजन ६७ देशों के ६२१ शहरों में किया जा चूका है. छठी कुंजी का अनुवाद ६८ भाषाओं में उपलब्ध है और इस अंतराल में ३,६५,२३७ व्यक्तियों ने इसका लाभ उठाया है.

इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी के लिए

The Keys - Prem Rawat Maharaji