अंधेरा एक गैर-हाज़िरी है, कोई शक्ति नहीं. प्रकाश एक शक्ति है. जब प्रकाश मौजूद होता है, तब वहाँ अंधकार नहीं होता है. जब प्रेम नहीं होता है, तो नफ़रत होती है. जब ज्ञान नहीं होता है, तो अज्ञान होता है. हम अंधेरे को दूर करने की बात करते हैं, लेकिन जो वहाँ नहीं है, उसे तुम कैसे हटा सकते हो? अंधेरे को हटाने का केवल एक तरीका है - प्रकाश को लाना. दुख को दूर करने के लिये तुम्हें सुख को अंदर लाना होगा.