प्रेम रावत

Prem Rawat - Maharaji at various events
श्री प्रेम रावत, जो मानद उपाधि महाराज जी के नाम से भी प्रख्यात हैं, पिछले चार दशक से शान्ति का सन्देश पूरे विश्व में लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

उनका संदेश सरल किन्तु गहरा है. यह सन्देश किसी भी दर्शन, धर्म, या आध्यात्मिक पथ से जुड़ा हुआ नहीं है. संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन केंद्र, बैंकॉक में, महाराजी ने कहा, "शान्ति हर एक मनुष्य के जीवन में होनी चाहिए. जिस शान्ति की हमें तलाश है, वह हमारे ही ह्रदय में विराजमान है. जरूरत है तो बस उसे पहचानने की. "विश्व" शान्ति नहीं मांगता, शान्ति की ज़रुरत मनुष्य को है. जब प्रत्येक मनुष्य उस परम शान्ति का अनुभव करेगा, तो यह संसार आप ही शांतिमय हो जायेगा." Prem Rawat - Maharaji

महाराजी का जन्म १० दिसम्बर १९५७ में भारत के हरिद्वार शहर में हुआ. अपने पिता और माननीय गुरु "श्री हंस जी महाराज" के लिए आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने तीन साल की उम्र से ही बोलना शुरू कर दिया था. चार वर्ष की उम्र में दिया गया उनका प्रवचन पहली बार प्रकाशित हुआ. जुलाई १९६६ में जब वे ८ वर्ष के थे तो उन्होंने शान्ति के इस सन्देश को विश्व में जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेवारी संभाली.

उन्होंने पूरे भारतवर्ष में जगह जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित किया. लोग उनसे आकर्षित होने लगे और उन्हें "बाल योगेश्वर जी" के नाम से जानने लगे. तेरह वर्ष की उम्र में उन्हें लन्दन और लोस-एंजेलेस में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया, और उनकी यात्राओं का सिलसिला शुरू हो गया. उसके बाद उन्हें लगभग हर महाद्वीप से बोलने के आमंत्रण आने लगे.

महाराजी को उनके महान कार्य के लिए संसार के कई देशों में सम्मानित किया गया है. उन्होंने संसार के ९० से अधिक देशो और ३०० से अधिक शहरों में लोगों को संबोधित किया है. पूरी दुनिया के अनेक विश्वविद्यालयों और सामाजिक संगठनो द्वारा उन्हें नियमित रूप से आमंत्रित किया जाता है. उनके सन्देश का अनुवाद ७० भाषाओं में किया गया है जिसे १०० से भी ज्यादा देशों में उपलब्ध कराया जाता है. Prem Rawat - Maharaji

महाराजी को पिछले तीन दशकों से उनके इस सुन्दर कार्य के लिए विश्व भर के अनेक देशों में ख्याति मिली है. कई राष्ट्रीय व राजकीय सरकारों ने महाराजी को अधिकारिक सम्मान व प्रशंसा पत्र प्रदान किया है. सम्मानपूर्वक उन्हें विश्व के कई शहरों की चाभियाँ (key to the city) भेंट की गयीं हैं.

उन्होंने प्रेम रावत फाउंडेशन की स्थापना की है, जो लोगों की मूल जरूरतों जैसे पौष्टिक भोजन, स्वच्छ पानी, आश्रय और मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराती है. Prem Rawat - Maharaji

महाराजी के सन्देश और उनकी मानवीय पहल को सम्मानित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास संस्था (UNDP) ने न्यूयार्क के संयुक्त राष्ट्र में एक समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में संयुक्त राष्ट्र के विशिष्ट प्रतिनिधियों, स्थानीय न्यूयॉर्क सरकार, सामाजिक और व्यावसायिक अधिनायकों ने भाग लिया.

TPRF की मानवीय गतिविधियाँ पूरी तरह से स्वैच्छिक योगदान और संबंधित सामग्री की बिक्री से चलती हैं. एक निजी निवेशक के रूप में, महाराजी अपने और अपने परिवार का वहन स्वयं करते हैं. महाराजी ने कभी भी अपने कार्यक्रमों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया है. उनके द्वारा दिया जाने वाला ज्ञान भी एक अमूल्य उपहार के रूप में उपलब्ध है.

सम्मान प्राप्ति की आंशिक सूची

* सरकारी प्रस्ताव व् घोषणा »
  • मिशिगन के गवर्नर
  • न्यू मेक्सिको के गवर्नर
  • कनेक्टिकट राज्य की महासभा
  • न्यायालय परिषद, हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट
  • पेंसिल्वेनिया प्रतिनिधि सभा
  • रोड आइलैंड महासभा
  • विस्कांसिन विधानमंडल
  • बोस्टन और मैसाचुसेट्स के महापौर
  • लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया
  • बुफ्फालो न्यूयार्क
  • बोल्डर, कोलोराडो
  • मिआमी, फ्लोरिडा
  • सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया
  • सभा नेता, पोर्टलैंड, माँएन
* शहरों की चाभियाँ »
  • न्यूयॉर्क शहर, न्यूयॉर्क
  • नई ओरलेंस, लुइसियाना
  • ओकलैंड, कैलिफोर्निया
  • क्योटो, जापान
  • डेट्रोइट, मिशिगन
  • मियामी बीच, फ्लोरिडा
  • "महान नागरिक", कुइतो, इक्वाडोर.
  • ताइवान की सिटी, ताइनान
* प्रशंसा पत्र / राजकीय सम्मान »
  • अटलांटा शहर, जॉर्जिया
  • संयुक्त राज्य कांग्रेस
  • नेशनल ज्योग्राफिक सोसायटी
  • वरमोंट ऐतिहासिक सोसायटी
  • “शांति के राजदूत”, इंटरनेशनल उनिवेर्सित्य ऑफ़ पीस, ब्राजील
* सरकारी अधिकारियों द्वारा विशेष सम्मान »
  • लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया
  • पोर्टलैंड, ओरेगोन
  • अग्रिगेंतो, इटली
  • डेनवर, कोलोराडो
  • न्यू हैम्पशायर
* सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन कार्यक्रम पुरुस्कार »
  • 2004: ब्राजील एसोसिएशन समुदाय टेलीविजन चैनल "words of peace" के लिए पुरुस्कृत.
    (महाराजी के सन्देश की टेलीविजन पर साप्ताहिक श्रृंखला)
  • चैनल 31, ऑस्ट्रेलिया
  • 2006: ब्राजील एसोसिएशन समुदाय टेलीविजन चैनल
  • 2008: एम्स्टर्डम साल्टो में सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन के लिए Publieksprijs (सार्वजनिक पसंद)
  • 2008: ब्राजील एसोसिएशन समुदाय टेलीविजन चैनल पर तीसरी बार फिर से प्रथम स्थान
Prem Rawat - Maharaji being honored