अक्सर पूछे गए प्रश्न

प्रश्न - आपका सन्देश क्या है ?

उत्तर - श्री प्रेम रावत जिनको "महाराजी" के नाम से भी जाना जाता है, कहते हैं कि सभी के जीवन में शान्ति की एक अद्भुत संभावना है. "जो आप बाहर खोज रहे हैं वो आपके अन्दर है और और यदि आप उस चीज़ से जुड़ना चाहते हैं तो इसमें मैं आपकी मदद कर सकता हूँ." उनका सन्देश केवल शब्दों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि वह शान्ति का अनुभव भी कराते हैं जिसे वे "ज्ञान" कहते हैं. जो भी व्यक्ति इस ज्ञान को लेना चाहता है वह उसे एक उपहार के रूप में देते हैं.

प्रश्न - काफी लोग शान्ति और आशा का सन्देश देते हैं. महाराजी और उनके सन्देश में क्या विभिन्नता है?
उत्तर - महाराजी ने अभी हाल में ही एक कार्यक्रम में इस प्रश्न का उत्तर दिया है की "मेरा सन्देश केवल शब्दों तक ही सीमित नहीं है बल्कि मैं इसका अनुभव भी करा सकता हूँ. मैं केवल ये नहीं कहता कि "सब कुछ बहुत बढ़िया है." मैं एक विधि देता हूँ जिसके द्वारा आप हर एक स्वास में छुपे उस आनंद का अनुभव कर सकते हैं.

प्रश्न - यदि ये एक उपहार है, तो इसका क्या कोई शुल्क या मूल्य भी चुकाना पड़ेगा?
उत्तर - इसका कोई शुल्क या मूल्य नहीं है. महाराजी कभी भी अपने कार्यक्रमों व उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं. यह उपहार के रूप में उनके लिए उपलब्ध है जो इनको अपनाना चाहते हैं. स्वैछिक सहयोग द्वारा सभी कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है.

प्रश्न - ये क्या योग, ध्यान या धर्म से सम्बंधित कोई चीज़ है?
उत्तर - जो महाराजी देते हैं वह स्वतंत्र एवं सभी धर्मों के अनुकूल चीज़ है. ये कोई तर्कशास्त्र या धार्मिक पथ से जुडी चीज़ नहीं है, और न ही शारीरिक स्वास्थ्य सुधारने में सहायक है. ये एक विधि है जिसके द्वारा आप अपने जीवन में उस सच्चे आनंद और संतुष्टि का अनुभव कर सकते हैं.

प्रश्न - आप उनके सन्देश के विस्तार के लिए आर्थिक व्यवस्था कैसे करते हैं?
उत्तर - उनके सन्देश की सराहना करने वाले लोगों द्वारा प्राप्त स्वैछिक सहयोग राशि एवं सम्बंधित सामग्रियों से प्राप्त राशि की मदद से ये कार्यक्रम आयोजित किये जाते है. महाराजी अपना और अपने परिवार का वहन निजी निवेश से करते हैं.

प्रश्न - यदि मैं ज्ञान के लिए इच्छुक हूँ, तो मेरा अगला कदम क्या होगा?
उत्तर - यदि आप ज्ञान के बारे में जानने या क्रियाओं को सीखने के लिए तैयार होना चाहते हैं तो आप सम्बंधित वीडियो देख सकते हैं. यह डीवीडी के रूप में उपलब्ध है. वीडियो सामग्री को देखकर जिसे "कुंजी" कहते हैं आप तैयार हो सकते हैं जिन्हें एक विशेष सत्र के दौरान छठी कुंजी द्वारा दिया जाता है. प्रस्तावित समय पर हर साल ये सत्र विश्वभर में आयोजित किये जाते हैं.