YPI - युवा पीढ़ी की शांति पहल

Young People listening to Prem Rawat - Maharaji
YPI युवा लोगों की एक पहल है, जो विविध संस्कृति, व्यवसाय, और देशों के लोगों ने एकजुट हो कर शुरू किया है. हमारा विश्वास है की व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास से हम इस दुनिया को खुबसूरत और शांतिमय बना सकते हैं. People listening to Prem Rawat - Maharaji YPI ह्रदय से युवा लोग हैं जो महाराजी के सुन्दर सन्देश को जन-जन तक पहुंचाने का अथक प्रयास कर रहे हैं. People listening to Prem Rawat - Maharaji

आज की दुनिया जाति, नस्ल, रंग, संस्कृति, भाषा, धर्म, राजनीति और कई तरह से भेदभाव के कई श्रेणियों में विभाजित है.
हमारा लक्ष्य बहुत ही सुन्दर और सरल है. हम इस संदेश को दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति तक उपलब्ध कराना चाहते हैं, और सभी के जीवन में प्रेम और शांति की संभावना लाना चाहते हैं.

हम किसी प्रकार के पक्षपात और भेदभाव में विश्वास नहीं रखते.

50 से अधिक देशों में YPI अपने इस शान्ति प्रयास में सक्रिय है. श्री प्रेम रावत- महाराजी के दृढ-अथक प्रयास और उनके सरल किन्तु गहरे संदेश से प्रेरित है!

कुछ सवाल जो हमसे अक्सर पूछे जाते हैं »

प्रश्न: वास्तव में आप लोग करते क्या हैं?
उत्तर: हम समाज के हर स्तर पर महाराजी के संदेश का प्रचार करते हैं. छोटी बस्तियों और दूरदराज के गांवों से लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों, कार्यालयों, और प्रतिष्ठित संगठनों तक हम लोगों को इस संभावना से परिचित कराते हैं, और अपने जीवन को मूल रूप से परिपूर्ण करने की जागरूकता फैलाते हैं. इस के साथ साथ हम "TPRF" को उसकी मानवीय गतिविधियों में सहायता करते हैं- जब भी, जैसे भी, और जहाँ भी संभव हो पाता है.

प्रश्न: आप यह सब क्यूँ करते हैं? बदले में आपको क्या मिलता है?
उत्तर: हम यह कार्य अपनी इच्छा से करते हैं. इससे हमें कोई भौतिक लाभ नहीं मिलता है. यह व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं है. हम में से अधिकांश युवा विभिन्न संगठनों, उद्यमी, या शिक्षाविदों में पेशेवर कार्यरत हैं. इस अकल्पनीय संभावना को लोगों के जीवन में पहुंचाने की खुशी और दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने की संतुष्टि - हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.

प्रश्न: क्या YPI सिर्फ युवा लोगों के लिए है?
उत्तर: यह युवा लोगों की एक पहल है जो सभी के लिए है. भले ही उम्र से नहीं, किन्तु जो ह्रदय से जवान हैं, आमंत्रित हैं! हम इस प्रथा को तोड़ना चाहते हैं की "शान्ति सिर्फ जीवन के आखिरी पड़ाव की जिम्मेदारी है". इसका उम्र से कोई लेना देना नहीं है, और इसे प्राप्त करने के लिए किसी त्याग की आवश्यकता नहीं है.

प्रश्न: मैं भी आपकी मदद करना चाहता हूँ, मैं क्या कर सकता हूँ?
उत्तर: हमें किसी धन या सामग्री के समर्थन की लालसा नहीं है. आप इस सन्देश को अपने परिवार, दोस्तों, परिचित या अपरिचित लोगों तक पहुंचा कर हमारी सहायता कर सकते हैं. इसके लिए हम आपके आभारी होंगे!

प्रश्न: मैं आपकी YPI टीम में कैसे शामिल हो सकता हूँ?
उत्तर: YPI ऐसा संगठन नहीं है जहां आपको कोई आधिकारिक पंजीकरण या सदस्यता प्राप्त करनी होगी. हमने महाराजी को सुना और उनके जुनून और शब्दों में छिपी गहराई से प्रेरित हुए. उनके ज्ञान के तोहफे ने हमारे ह्रदय में शान्ति और प्रेम का दीपक जला दिया. इसी कारण हम दूसरों तक भी यह सन्देश पहुँचाना चाहते हैं. अगर आप चाहें तो आप भी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, और यह आपको भी जीवन के हर मार्ग में प्रेरित करेगी.